मध्य प्रदेश: सिग्नल रेड होते ही चौराहे पर युवती ने दिखाया हॉट डांस, वीडियो वायरल - चौराहे पर युवती ने दिखाया हॉट डांस
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. जहां ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) लाल होने पर एक युवती बीच चौराहे पर आती है और डांस (Dance Video) करना शुरू कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद हर कोई युवती का डांस देखने लगता है. युवती का अन्य दोस्त वहां वीडियो शूट (Video Shoot) करता रहता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने इसपर आपत्ति जताई है. ट्रैफिक पुलिस डीएसपी उमाकांत चौधरी ने युवाओं को हिदायत दी कि वह सेफ्टी का ध्यान रखकर ही वीडियो बनाएं.