जिंदा नीलगाय को निगल गया 20 फीट लंबा अजगर, देखें वीडियो - जिंदा नीलगाय
उत्तराखंड के हल्द्वानी रेंज (haldwani range) के बजवालपुर गांव के पास जंगल में एक 15 से 20 फीट के विशालकाय अजगर (python) ने एक नीलगाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया. नीलगाय के बछड़े को निवाला बनाते अजगर को देख लोगों में हड़कंप मच गया. खबर फैलते ही यह दृश्य देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में खबर पाकर वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान नीलगाय के बछड़े को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन अजगर उसे निगलता गया.