दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

IMA की पीपिंग सेरेमनी में जांबाजों का दिखा जोश हाई, देखें वीडियो

By

Published : Dec 10, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

आईएमए की पासिंग आउट परेड का नजारा आज देखने लायक था. पासिंग आउट परेड जैसे ही संपन्न हुई पीपिंग सेरेमनी शुरू हो गई. पीपिंग सेरेमनी में जब नये नवेले लेफ्टिनेंट कंधों पर स्टार लगवा रहे थो तो ये पल रोमांचित करने वाला था. गले लगने और मिठाई खाने खिलाने का दौर भी चला. जेंटलमैन कैडेट से लेफ्टिनेंट बने अफसरों के चेहरे दमक रहे थे तो अपने लाड़लों को देश सेवा के लिए समर्पित करके माता-पिता और भाई-बहनें भी बहुत खुश नजर आ रही थीं. कंधों पर देश सेवा की जिम्मेदारी वाले स्टार लगे तो फिर जोश हाई है के साथ पुश अप का दौर चला. पहले ग्रुप ने 10 तक पुश अप लगाकर अपने जोश का इजहार किया. इसके बाद अफसर के साथ पुश अप का दूसरा दौर चला. पुश अप हुए तो फिर देश सेवा की सीढ़ियां चढ़ते जवानों के कदमताल ये अहसास करा गए कि भारत इन नौजवान सैन्य अफसरों के हाथों में सुरक्षित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details