जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का करें पालन : उपराज्यपाल जीसी मुर्मू - people of jk to follow guidelines
भारत के 35 प्रदेशों में कोरोना वायरस वायरस का कहर जारी है. जम्मू-कश्मीर भी इसमें शामिल है. प्रदेश के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील भी की. गौरतलब है कि रविवार सुबह आठ बजे तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 13,198 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में 236 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण 10.77 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है, जबकि 26,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.