केरल के एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल - केरल पथानामथिट्टा पंडालम रेस्टोरेंट सिलेंडर ब्लास्ट
केरल के पथानामथिट्टा स्थित पंडालम के एक रेस्टोरेंट में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए. पंडालम मेडिकल मिशन जंक्शन स्थित फलक मजलिस रेस्टोरेंट के किचन में रसोई गैस रिसाव से आग लग गयी. घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है. रसोई गैस रिसाव से रसोई में आग लगने के बाद दो रसोई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. घायलों की पहचान सलमान (27), सिराजुद्दीन (30) और पंडालम पूझीक्कड़ पालमुरुप्पेल कन्नन (31) के रूप में हुई है. सभी होटल में काम करते हैं. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के वक्त होटल में खाना खाने आए लोग बाहर भाग गए. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों ने किचन से छह एलपीजी सिलेंडर निकाले.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST