हिमाचल प्रदेश : लीची की मिठास को लगी कोरोना की नजर, नहीं मिल रहे सही दाम - lockdown effect on litchi business
हिमाचल के पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू से लीची की खेती करने वाले बागवानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. खेतों में फसल लगभग पक कर तैयार है, लेकिन बागवानों को लीची के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. लीची की बंपर फसल तो तैयार है, लेकिन खरीदार दूर-दूर तक नहीं है. खरीदारों को डर इस बात का है कि लीची की खपत बाहरी राज्यों में होती है जबकि हिमाचल से दूसरे राज्यों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.