सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी - सरकारी अस्पताल बिजली गुल
ओडिशा के गंजाम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार रात को बिजली गुल रही. स्वास्थ्य केंद्र में आपात व्यवस्था नहीं होने के कारण मोमबत्तियों और मोबाइल फोन के टॉर्च की मदद से एक महिला का प्रसव कराया गया. हालांकि, इस घटना में मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह घटना जिले के पोलोसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. अस्पताल में जनरेटर या इन्वर्टर जैसी आपात सुविधा नहीं होने के कारण कर्मचारियों को मोमबत्तियों और मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मां और बच्चे का इलाज करना पड़ा. इस घटना को लेकर मरीज के परिजनों में रोष देखा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST