ये शख्स 40 सालों से खा रहा बालू, फिर भी है स्वस्थ - up labourer harilal saxena
बचपन में जब अनजाने से बालू मूंह में डाल लेते थे, तो मां की पिटाई पड़ती थी और फिर बालू खाना छोड़ देते थे. बचपन में बच्चों को कहां पता होता है कि बालू अच्छी चीज है या बूरी. लेकिन क्या आपने सुना है कि बचपन की आदत जवानी तक नहीं छुटी और आज भी बालू खाने का शौक पाल लिया हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं, ओडिशा के एक ऐसे शख्स की जो पिछले 35-40 सालों से बालू खा रहा है. इतना ही नहीं बालू खाने के बाद उन्हें असहज तो महसूस होता है, लेकिन आज तक उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं हुई. ये शख्स उत्तर प्रदेश के अरंगापुर निवासी हरिलाल सक्सेना (68) हैं. हरिलाल गंजाम जिले के लौडिगा पंचायत के रंगेईलुंडा प्रखंड अंतर्गत कीर्तिपुर गांव में ईंट-भट्ठे में मजदूरी करता है. हरिलाल बताते हैं कि वह भोजन करने के बाद या भोजन से पहले एक मुट्ठी बालू खा जाते हैं. बरसात के मौसम में तो वह बालू का बोरा ही घर में रखवा लेते हैं, जिससे वह गिला बालू न खाएं. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने उनके शरीर की संरचना के बारे में अधिक जानने में रुचि व्यक्त की है. इसलिए हरिलाल को मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST