दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देखें वीडियो : गंगा सागर में स्नान के लिए लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

By

Published : Jan 15, 2020, 12:17 PM IST

मकर संक्रांति के पुण्‍य अवसर पर स्‍नान, दान और ध्‍यान का विशेष महत्‍व होता है. हालांकि मकर संक्रांति पर अनेको स्थान स्‍नान के लिए है, लेकिन सबमें सर्वाधिक महत्‍व गंगासागर का माना जाता है. हिंदू धर्म में कहा भी जाता है सब तीर्थ बार-बार और गंगा सागर एक बार, इस तीर्थ बहुत बड़ा महात्मय है. सागरद्वीप में गंगा के तट पर प्रसिद्ध गंगा सागर मेला लगता है. इस बार यह मेला 8 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक चलेगा. दस दिनों तक चलने वाला यह त्योहार अब आरंभ हो गया है. इस बार भी हर वर्ष की भांति मकर सक्रांति पर लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए गंगासागर आए हैं. स्नान के पश्चात कपिल मुनि आश्रम में भक्तजन प्रार्थना करने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details