मुंगेर में योग विद्यालय, योग संस्कृति की धरोहर का प्रतीक - munger latest news
आश्रम की व्यवस्था से मिलने वाली शांति से आकर्षित विश्व के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. पश्चिम की भौतिकवादी संस्कृति से दूर आत्मिक शांति के लिए यहां हर साल हजारों लोग आते हैं. योग विद्या के प्रचार प्रसार के लिए आश्रम की व्यापक सराहना होती रही है. इस मौके पर मुंगेर योग आश्रम की चर्चा ना करें तो बेमानी होगी. जिले को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है. विश्व के 200 देशों में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक योग का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. 100 से अधिक देशों में इनकी शाखाएं हैं. कई देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावे कई सेलिब्रिटीज यहां आ चुके हैं.