तमिलनाडु में बर्फ की गणपति प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो - गणेश चतुर्थी
तमिलनाडु के थेनी जिले में रहने वाले इलंचेज़ियान एक ऐसे मूर्तिकार है, जो आमतौर पर अपनी कला के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. उन्होंने इस बार एक ऐसी मूर्ति बनाई, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने विनयगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर महज आधे घंटे में बर्फ से गणपति की एक प्रतिमा बनाई है. यह तीन फीट ऊंची और एक फीट चौड़ी और 50 किलो वजनी की बताई जा रही है. इलंचेज़ियान का मानना है कि, कोविड 19 के समय ऐसी प्रतिमा बनाई जानी चाहिए, जो जल निकायों में डूबते जल्द ही नष्ट हो जाए. मैंने समय को देखते हुए बस यही बात ध्यान में रखी है.