देखें : प्रकृति की आस्था, पेड़ पर बनी गणेश की कलाकृति - ganpati on tree
एक कलाकार की आंखों में गणपति के अलग-अलग आकार और रूप होते हैं, लेकिन कर्नाटक के मंगलुरु में वमनजूर के पास प्रकृति ने खुद गणपति का रूप बनाया है जिसके देख लोग अचंभित हो रहे हैं. यहां एक पेड़ पर भगवान गणेश की कलाकृति बन गई है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां सड़क के किनारे लगा पेड़ झाड़ियों से घिरा हुआ है. इस पेड़ पर गणपति की आकृति दिखाई दे रही है. इसे देख ऐसा लगता है कि असली गणेश वहां बैठे हुए हैं.