G20 summit in Delhi: दिल्ली में खादी के साथ होगा मेहमानों का स्वागत, तैयारी जोरों पर - खादी से मेहमान स्वागत
Published : Sep 6, 2023, 3:40 PM IST
खादी और ग्रामोद्योग आयोग जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में खादी उत्पादों की झलक पेश करने के लिए एक स्टॉल लगाएगा. केवीआईसी उत्पादों का कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 1.34 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. 2013-14 में ये सिर्फ 31,154 करोड़ रुपये था. जी20 समिट वेन्यू पर लगने वाले स्टॉल पर जैकेट, साड़ी, शहद और ग्रीन टी समेत बड़ी तादाद में खादी उत्पाद देखने को मिलेंगे. इस स्टॉल पर मेहमान ये भी देख सकेंगे कि खादी कैसे बनाई जाती है. केवीआईसी के चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि जब आज भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है तब वहां पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें खादी भी भाग ले रहा है और वहां पर हमारे देश भर के जितने भी कारीगर भाई-बहन हैं, उनके हाथ से बने हुए खादी उत्पादों का प्रयोग करने वाले हैं. विदेशी मेहमान वहां से इसकी खरीदारी करके अपने साथ अपने स्वदेश लेकर जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में खादी ने एक लाख 35 हजार करोड़ रुपये की बिक्री इस वित्तीय वर्ष में की है. नौ साल पहले ये बिक्री 25 से 30 हजार करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर एक लाख 35 हजार करोड़ हो गई है. ये बताने के लिए काफी है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने, उनके नेतृत्व में नौ साल में खादी ने कितनी मेहनत की है."
(पीटीआई-भाषा)