दिल्ली

delhi

सऊदी अरब के मीडिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाह

ETV Bharat / videos

G20 Summit: सऊदी अरब के मीडिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाह बोले, 'भारत बहुत ही खूबसूरत-विविधता में एकता वाला देश' - सऊदी अरब के इनफ्लुएंसर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 6:20 PM IST

नई दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे, सऊदी अरब के इनफ्लुएंसर और मीडिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए कहा कि उन्हें भारत बहुत ही खूबसूरत और विविधता में एकता वाला देश लगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आने के लिए काफी उत्साहित थे, हालांकि वो एक दिन पहले ही आए हैं, मगर भारत और भारतीय उन्हें काफी फ्रेंडली लगे. उन्होंने कहा कि जहां तक बात लोकतंत्र की है, भारत में उन्हें लोकतंत्र दिखा और यहां के लोग मजबूती से अपनी बात रखते हैं. अपने देश पर उन्हें भरोसा है. यहां के लोग अपनी परंपरा में काफी विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भारत को उन्होंने बहुत ज्यादा नहीं जाना है, मगर मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग अच्छे होते हैं और सऊदी व भारत की दोस्ती भी काफी पुरानी है. जहां तक बात माइनोरिटी की है, सभी को मिल-जुलकर रहना चाहिए. इस बात के पैरोकार हमेशा से सऊदी अरब रहा है. उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान कभी नहीं गए हैं, मगर वो एक बार वहां भी जाने का प्रयास करेंगे.

Last Updated : Sep 9, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details