दिल्ली

delhi

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा सख्त

ETV Bharat / videos

Watch Video: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा सख्त, अपराधियों की दिल्ली में एंट्री पर ही पहचान लेगा नया सॉफ्टवेयर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली में जी20 की बैठक में आने वाले दुनिया के नेताओं और दूसरी वीवीआईपी शख्सियतों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद किया है जो जी20 के दौरान दिल्ली में अपराधियों को एंट्री पर ही पहचान लेगा. तस्वीरों और ऑडियो से जानकारी निकालने में मशहूर एआई रिसर्च फर्म स्टैक ने दिल्ली की सीमाओं की निगरानी करने वाले सभी सीसीटीवी में इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया है. इस बारे में स्टैक टेक के सीईओ अतुल राय ने बताया कि हम शायद एकमात्र संगठन हैं जो चेहरे की पहचान के लिए देश में 45 लाख आपराधिक रिकॉर्ड का इंतजाम कर रहे हैं. भारत में अपराध की प्रकृति दोहराव वाली है, 70 प्रतिशत अपराधी यहीं हैं जो अपराध करते हैं, जेल जाते हैं, बाहर निकलते हैं और फिर दोबारा अपराध करते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के डेटा को एआई के जरिए केवल इसलिए पहचाना जा सकता है क्योंकि इसमें एक पैटर्न होता है और चेहरा एक महत्वपूर्ण डेटा है. उन्होंने बताया कि अब तक हमने करीब 30 हजार अपराधियों की पहचान की है. यूपी, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में हम प्रतिदिन लगभग 100 अपराधियों की पहचान तकनीक के माध्यम से करते हैं. ये सभी राज्य चेहरे की पहचान के लिए इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. जी20 का शिखर सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन परिसर, भारत मंडपम में होगा. इसका उद्घाटन पहले ही हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details