मेरे पूर्वज यादव थे, औरंगजेब नहीं सामंती अत्याचार की वजह से बने मुस्लिमः फुरकान अंसारी - गोड्डा न्यूज
गोड्डाः सभी दल 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं नेता भी अपनी-अपनी उम्मीदवारी तय करने के लिए अपने-अपने समर्थकों को लुभाने की कोशिश में जुट गए हैं. उनकी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गोड्डा के पूर्व सांसद अपने बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि उनके पूर्वज यादव थे.
दरअसल फुरकान अंसारी ने कहा है कि सामंती अत्याचार की वजह से उनके पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन किया था. पहले वे लोग यादव जाति के थे. सामंत लोग उन्हें परेशान किया करते थे. उनकी बहु-बेटियों पर बुरी नजर रखते थे. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने प्यार मोहब्बत से मुस्लिम धर्म अपनाया. उन्होंने कहा कि किसी औरंजेब ने उन्हें मुस्लिम नहीं बनाया. उन्होंने कहा के मरडिया मुसलमान की जाति के पूर्वज मंडल जाति के थे. इसके अलावा फुरकान अंसारी ने कहा कि आज जो केंद्र में भाजपा की सरकार है वो भी सामंती सोच वाली है. जिसका प्रमाण है कि जब राष्ट्रपति मंदिर में जाते हैं पांच टैंकर से उसे नरेंद्र मोदी द्वारा धुलवाया जाता है.