शहादत को सलाम : शहीद तेनजिन के अंतिम यात्रा में उमड़ा लद्दाख - स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो नइमा तेनजिंन
चीनी सेना के नापाक इरादों पर पानी फेरने वाले स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो नइमा तेनजिन का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ लेह में किया गया. इस दौरान लोगों ने हाथ में झंडा थामकर भारत माता की जय के नारे का जमकर उद्घोष किया. गौरतलब है कि नाइमा तेनजिन चुशूल में चीन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे. 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात भारतीय जवानों ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी.
Last Updated : Sep 7, 2020, 4:17 PM IST