दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुई गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल, देखें वीडियो - Republic Day 2024
By ANI
Published : Jan 4, 2024, 12:29 PM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 1:10 PM IST
गणतंत्र दिवस 2024 से पहले 04 जनवरी की सुबह तड़के कर्तव्य पथ पर एक फुल ड्रेस परेड रिहर्सल आयोजित की गई. सुरक्षा बलों के विभिन्न विभागों ने ठंडी सुबह में परेड रिहर्सल में भाग लिया. भारत 2024 में अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दौरान सेना, सुरक्षा बलों और पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों के परेड के साथ-साथ विभिन्न राज्यों और सरकारी मंत्रालयों और विभागों से आयी झाकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी. हर साल गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड की रिहर्सल करीब एक महीने पहले से शुरू हो जाती है. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस समारोह के देखने के लिए कई मेहमान भी उपस्थित रहेंगे.