दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

25 किस्मों के फल उगाते हैं अशरफ, जानवरों का घर भी है उनका फ्रूट ग्रोव - अशरफ के लिए फलों की खेती

By

Published : Jun 16, 2020, 3:30 PM IST

केरल के मलप्पुरम के अशरफ के लिए फलों की खेती केवल आय का साधन ही नहीं है, बल्कि एक जुनून है. अबीउ, रामबुटन, मिल्क फ्रूट, मिरेकल फल, समतोल, वियतनाम सुपर अर्ली, बेरी, प्लम मैंगो, नारंगी, मीठा जंगली आम, बरबा और भी कईं तरह के फल उनके फ्रूट ग्रोव में उगाए जाते हैं. वैलाथुर में उनका खेत विदेशी फलों की सभी किस्मों से समृद्ध है, जिनमें से कुछ भारतीय बाजारों में बहुत कम पाए जाते हैं. विदेशी और भारतीय मूल के फलों की 25 किस्मों के फल अशरफ के फ्रूट ग्रोव में उगाए जाते हैं. फलों के अलावा, अशरफ का खेत कई जानवरों और अन्य पौधों का घर भी है. अशरफ बताते हैं, बचपन से ही उनकी रुचि बागवानी में थी. बता दें कि अशरफ केरल व्यापारी व्यवसायी एकोपना समिति के वैलाथुर इकाई के अध्यक्ष हैं. वह कांग्रेस कमेटी पोनमुंडम मंडलम के कोषाध्यक्ष भी हैं. सार्वजनिक कार्यों और व्यवसाय की अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच अशरफ खेती के लिए भी समय निकालते हैं. इससे खेती के प्रति उनका प्रेम और लगाव नजर आता है. अशरफ का कहना है कि किसी भी प्रकार की कृषि की अगर अच्छे से पोषण और देखभाल हो, तो वह उपज भी अच्छी देती है. खेती के प्रति अपने जुनून और सफलता का श्रेय अशरफ अपने परिवार को देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details