आज की प्रेरणा - हनुमान भजन
धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा. जो होने वाला है वो होकर ही रहता है और जो नहीं होने वाला है, वह कभी नहीं होता, ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है, उन्हें चिंता कभी नहीं सताती है. प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सब समान है.