दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू - जम्मू-कश्मीर बर्फबारी

By

Published : Oct 23, 2021, 12:24 PM IST

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग और ऊंचाई वाले अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुबह चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. रामबन इलाके में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया. बारिश और बर्फबारी से घाटी में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में क्रमश: 0.1 डिग्री सेल्सियस और शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, कारगिल में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि द्रास शहर में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details