गुलमर्ग और बडगाम में बर्फबारी, पर्यटक बोले- अगर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है - कश्मीर स्वर्ग है
घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार से बर्फबारी जारी है. सैलानियों के लिए यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है. चारों तरफ बर्फ की चादर फैली हुई है. यहां पर मौजूद पर्यटक बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों ने कहा, 'हम बर्फ का आनंद ले रहे हैं. कश्मीर स्वर्ग है, हमें कहा गया कि हम सिंगापुर जाएं, स्विट्जरलैंड जाएं, लेकिन हम कहीं नहीं जाएंगे, हम केवल कश्मीर आएंगे और बार-बार आएंगे.'