उधमपुर : शहीद भगत सिंह की याद में आयोजित किए गए कार्यक्रम - Bhagat Singh rich tribute
देशभर में शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती सोमवार को मनाई गई. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी बीच समाजसेवक विक्रम सिंह सलाथिया ने भी अपने समर्थकों के साथ एक कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि दी तथा देश के लिए दी गई उनकी कुर्बानी को याद किया. इस मौके पर इंकलाब जिदांबाद के नारे भी लगाए गए. सलाथिया ने कहा कि आज हम सब इस देश में आराम में रहे हैं, क्योंकि भगत सिंह ने हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई. उन्होंने कहा कि देश के कई भगत सिंह भारत को आजाद करवाने में शहीद हुए हैं.