महिलाओं के बीच 'दंगल', ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी - होशंगाबाद अपडेट न्यूज
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला चिकित्सालय में बुधवार दोपहर चार महिलाएं आपस में भिड़ गईं. महिलाओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़ाई कर रही महिलाओं में से दो एएनएम हैं, तो वहीं एक महिला सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रायपुर ग्राम में पदस्थ महिला एएनएम अनामिका वर्मा और उनकी पुत्री सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ महिला हेमा राठौर को मार रही हैं. वहीं एक अन्य महिला भी लड़ाई कर रही है. यह वीडियो सीएमएचओ कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है.