पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने किया हवाई फायर, देखें वीडियो - celebratory gunfire
कर्नाटक के विजयपुरा जिले के बसराकोड़ा गांव में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है. यहां तालुक पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने 'कारा हुन्निमे' उत्सव के दौरान बंदूक से हवा में फायर कर दी. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है. घटना को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि हवाई फायर करने की अनुमति पहले से ली गई थी, जो अब अन्य लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है.