जानिए कहां शिक्षक दिवस पर पूर्व छात्रों की प्रधानाचार्य ने की छड़ी से पिटाई - पूर्व छात्रों की प्रधानाचार्य
शिक्षक दिवस पर मदुरै के पास सेलूर में स्थित मनोहर मिडिल स्कूल के कुछ पुराने छात्रों ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य पॉल जयकुमार से मुलाकात की. 40 वर्षों से प्रधानाचार्य जयकुमार को स्कूल के पूर्व छात्र शंकर पांडियन, कार्तिक, दिनेश व अन्य ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह व छड़ी प्रदान की. इस दौरान प्रधानाचार्य जयकुमार ने शिक्षक दिवस पर उपहार में मिली बेंत से छात्रों की सांकेतिक पिटाई की. पूर्व छात्रों ने कहा कि पहले यदि छात्र गलती करते थे तो शिक्षक हाथ में बेंत (छड़ी) से पिटाई करते थे जिसकी वजह से हम लोगों ने उत्कृष्टता हासिल की, लेकिन आजकल मानवाधिकार के अधिकार के साथ बच्चों के अधिकारों की बात हो रही है.