पूर्व सीएम हरीश रावत ने समोसे तले, देखें वीडियो - हरीश रावत ने समोसे तले
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हरीश रावत कार्यकर्ताओं को समोसे तल कर खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली में प्रतिभाग किया था. इस दौरान वह गल्ला मंडी से जैसे ही गांधी पार्क के पास समोसे की दुकान पर पहुंचे तो, कार्यकर्ताओं का दुकान के बाहर जमावड़ा लग गया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने समोसे तले और उसका लुफ्त उठाया. उन्होंने दुकानदार को पैसे देकर धन्यवाद भी किया.