सबसे ज्यादा वन्य जीवों को नुकसान बाढ़ से होता है : असम के मंत्री - असम के वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य
असम के वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य ने कहा कि हम कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. इस दौरान राज्य में हर वर्ष की तरह बाढ़ आई है. इस बाढ़ से ज्यादा हमारे वन्य जीवों को नुकसान बाढ़ से होता है. इस बार भी कजीरंगा में 33 जीवों की मृत्यु हो गई है. इसमें से गैंडे की मृत्यु की भी हुई है. हम इन जानवारों को बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इस बार प्रयास की वजह से कम जानवारों मृत्यु हुई है.