डॉक्टर और वन विभाग की टीम ने मिलकर की सांप की सर्जरी - forest department doctor
तमिलनाडु के पश्चिमी घाट और कोयंबटूर के कई हिस्सों से मानव और जंगली जानवरों के संघर्ष के किस्से सुनने को मिलते हैं. खासकर कुछ समय से यहां के आवासीय इलाकों में खतरनाक सांपों के प्रवेश की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद वन विभाग चौकस हो गया. बता दें इसी इलाके में एक सांप के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई थी, जिसके बाद असोकन के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने सांप की सर्जरी कर उसकी जान बचाई.