कोडागु गांव में वन विभाग ने आवारा बाघ को पकड़ा
कर्नाटक के कोडागु जिले के सिद्धपुरा इलाके में बाघ ने 5 गायों पर हमला कर लोगों में दहशत पैदा कर दी. आखिरकार मंगलवार को बाघ वन विभाग के जाल में फंस गया. सिद्धपुरा के अलग-अलग हिस्सों में मवेशियों पर हमला कर रहा बाघ कॉफी के बागान में छिपा हुआ था. इससे नाराज लोगों ने बाघ को पकड़ने की मांग की. हाथियों के सहारे संचालन करते वन विभाग के कर्मचारी बाघ के पैरों के निशान के सहारे उसे तलाश रहे थे. हाथियों की मदद से बाघ को अंतत: सिद्दापुरा के पास मालदारे में बेहोशी की हालत में पकड़ लिया गया. इससे कोडागु के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST