जम्मू-कश्मीर का जायजा लेने पहुंचे 25 विदेशी मेहमान, डल झील की सैर की - यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बन गया है. गत 31 अक्टूबर से ही जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में है. प्रदेश की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए कई मौकों पर विदेशी राजनयिकों के दल ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है. इसी कड़ी में बुधवार को विदेशी राजनयिकों का दूसरा प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात का जायजा लेने के श्रीनगर पहुंचा. दल में 25 राजनयिक हैं. इस दल में यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. श्रीनगर पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डल झील में शिकारा से सैर की. इस दौरान राजनयिक काफी खुश दिखे. बता दें गत जनवरी महीने में भी 15 राजनयिकों के दल ने जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था.
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:09 AM IST