दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

महाराष्ट्र : गोबर से बनी चप्पल, लोगों को आ रही पसंद - गोबर से बनी चप्पल

By

Published : Jul 3, 2020, 10:58 PM IST

आपने शायद लकड़ी से बने जूते और चप्पलें देखी होंगी. जब आप कोल्हापुर कहते हैं, तो दिमाग में कोल्हापुरी चप्पल की बात जरूरी आती होगी. अब महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक व्यक्ति ने गोबर से चप्पल बनाई है. यह अविश्वसनीय लगता है पर यह सच है. गोबर से बने फुटवियर बाजार में खूब बिक रहे हैं. कोल्हापुर के किरण माली 'टोटल ड्रीम सर्विसेज' के मालिक हैं, जो गोबर से चप्पल बनाती है. उन्होंने गोबर से बनी चप्पल को 'गोमय चरण पादुका' नाम दिया है. वैज्ञानिक रूप से गोबर के कई फायदे हैं. किरण का कहना है कि गोबर से बनी चप्पल पहनने से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. यह रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है. साथ ही मानसिक तनाव को भी कम किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details