जम्मू कश्मीर में क्रिकेट पिच उद्घाटन, फुटबॉल खेलते नजर आये उमर अब्दुल्ला, देखें वीडियो - उमर अब्दुल्ला फुटबॉल खेलते
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गयी. घाटी की पहली प्राइवेट फुटबॉल और बॉक्स क्रिकेट पिच को जनता के लिए खोला गया. इसका उद्घाटन जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सचिव खेल सरमद हफीज ने किया था. स्कूल का मकसद सभी को खेल के प्रति आकर्षित करना है. इस पिच पर फुटबॉल और क्रिकेट दोनों खेल खेले जाते हैं. कोई भी यहां दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आ सकता है. इससे स्कूली बच्चे और खिलाड़ी खुश हैं. उमर अब्दुल्ला पिच पर फुटबॉल खेलते नजर आए. स्कूल की छात्रा जोया राशिद ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके स्कूल ने यह कदम उठाया है. वहीं, मशहूर फुटबॉल कोच साजिद युसूफ ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मीर सरवर ने कहा, 'घाटी में शाम के समय मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं है. इस संबंध में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कोई भी माता-पिता बच्चों को खेल से दूर नहीं करेंगे. मैं खुद बच्चों को यहां ले जाऊंगा.' सरमद हफीज ने कहा, 'इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा. अच्छा प्रयास है. यह सभी के लिए है इसलिए इसका लाभ उठाया जाना चाहिए.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST