Watch: जुलाई के महीने में कोहरा देखा है क्या?, नैनीताल आइए, देखें वीडियो
नैनीताल:मौसम विभाग द्वारा जारी पहाड़ों में बारिश के अलर्ट के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में तेज मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे क्षेत्र में सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिला है. एक तरफ लोगों ने गर्मी के महीने में ठंड का मजा लिया, तो दूसरी तरफ वाहन चलाने वाले चालकों को विजिबिलिटी कम होने से डाइविंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट:बीते दिनों से पहाड़ों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में एक बार फिर ठंड लौट आई है. पहाड़ों में बरसात के शुरू होते ही पर्यटन कारोबार भी लड़खड़ाने लगा है. ऐसे में नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. नैनीताल समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से स्थानीय लोग परेशान हैं, तो वहीं सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
नैनी झील का बढ़ा जलस्तर:नैनीताल में हो रही बारिश के चलते नैनी झील के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 3 दिन में हुई बारिश से नैनी झील का जलस्तर करीब 1 फीट तक बढ़ गया है. आसपास के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों की सड़कें बारिश के चलते बंद हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीण अपने क्षेत्रों से फसल और दूध शहरों तक नहीं ला पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 'आफत' बनकर बरस रही मानसून की बारिश, बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं, बंद हुई छोटी बड़ी सड़कें