कोरोना योद्धाओं के सम्मान में हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल - कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस लड़ाई में सबसे पहली पंक्ति में योद्धाओं की रूप में डॉक्टर खड़े हैं. उन्हीं के सम्मान में केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव के एक अस्पताल पर कोस्टगार्ड के एक हेलीकॉप्टर ने पुष्प बरसाए. कल पूरे देश में भारतीय सेना के विमान इसी तरह डॉक्टरों का सम्मान करने के लिए प्रमुख शहरों के ऊपर से उड़ान भरेंगे.