तमिलनाडु : पैसे खत्म हुए, तो तोड़ डाला एटीएम - tamil nadu breaks ATM
देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस वजह से लोगों के पास रोजगार नहीं है. वहीं तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक फूल विक्रेता के पास पैसे नहीं होने के कारण एटीएम तोड़ दिया. फूल विक्रेता ने कुछ दिन पहले व्यवसाय चलाने के लिए लोन लिया था. लॉकडाउन के दौरान फाइनेंसरों ने उसे लोन भुगतान करने के लिए परेशान करने लगे. इसके बाद उसने एटीएम तोड़ दिया. एटीएम तोड़ते वक्त कुछ लोगों शटर बंद कर पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.