जानिए इन कोरोना वॉरियर्स को क्यों हुई मायूसी, फिर भी सेना के सम्मान से खुश - नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
इस कोरोना महामारी के समय वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी और सुरक्षाकर्मी लगे रहते हैं. इसी कारण से इनका हौसला अफजाई करने के लिए सेना के जवानों ने आसमान से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश की. लेकिन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में फूलों की बारिश नहीं होने से उनमें थोड़ी मायूसी छा गई. हुआ यह कि हेलीकॉप्टर ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जगह डेढ किलोमीटर पीछे नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में ही फूलों की बारिश कर दी. देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट...