धूमधाम से मानाया गया 'बटुकम्मा' पुष्प त्योहार - बटुकम्मा
तेलंगाना में 'बटुकम्मा' पुष्प त्योहार बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया. महिलाओं और बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर उत्साह के साथ अलग-अलग फूलों से बटुकम्मा को सजाया और 'उयालो गीत' बजाए. त्योहार मनाते समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया. तेलंगाना सरकार की ओर से हैदराबाद रवींद्रभारती में बटुकम्मा मनाया गया. तेलंगाना के संस्कृति मंत्री श्रीनिवास गौड ने भी इस समारोह में भाग लिया और लोगों को कोविड महामारी में सावधानी के साथ त्योहार मनाने की सलाह दी.