ओडिशा की चिलका झील में सीडीए की 18 टीमों ने किया वनस्पति और जीव सर्वे - Flora and fauna survey
ओडिशा की चिलका झील में शुक्रवार को वनस्पति और जीव सर्वेक्षण किया गया. चिलिका डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) की 18 टीम इसमें लगाई गई हैं. सातपड़ा में 8 टीमें और बालूगांव में 10 टीमें सर्वे कर रही हैं. सर्वे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया, जिसके कारण बोट का आवागमन बंद रहा. पर्यटकों के प्रवेश करने पर रोक रही. सर्वे करने वाली हर टीम में 5 से 6 शोधकर्ता और वैज्ञानिक शामिल हैं. सर्वे के दौरान झील में मछली. झींगा. केकड़े. डॉल्फिन और कई तरह के पौधों की जानकारी मिली.