असम: बाढ़ से काजीरंगा में मचा हाहाकार, देखें, जानवरों की दुर्दशा - ब्रह्मपुर में जलस्तर बढ़ने के कारण
असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने लगी है. ब्रह्मपुर में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का पानी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के विभिन्न हिस्सों में चढ़ गया है. दो मिनट के वीडियो में देखिये कि किस तरह काजीरंगा के भीतरी इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिसकी वजह से जानवरों की दुर्दशा कुछ ऐसी हो गई है. उद्यान के भीतर ऊंचे इलाकों मेंएशियाई गैंडे शरण ले रहे हैं. वहीं, हिरण व अन्य वन्यजीव आश्रय की तलाश में कार्बी हिल्स की ओर बढ़ गए हैं. दूसरी तरफ, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में तैनात वन रेंजरों और पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 1, 2021, 12:41 PM IST