काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ में डूबा - 80 percent of national park affected with flood
असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. नेशनल पार्क के निदेशक पी. शिवकुमार ने बताया है कि काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से अब तक 66 जानवरों की मौत हो चुकी है और 170 जानवरों को बचाया जा चुका है. इस क्रम में अगरतोली रेंज के सुकानी शिविर के पास से एक साल के गैंडे को बचाया गया.