दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हिमाचल में आफत की बारिश! किन्नौर में आई पत्थरों की बाढ़, देखें वीडियो

By

Published : Jul 17, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है. आज सुबह बारिश के चलते ((Rainfall in kinnaur)) जिला किन्नौर की सांगला घाटी में थेमगरंग नाले (Flood in themagarang Nala of Kinnaur) में पत्थरों की बाढ़ आ गई. ऐसी घटना किन्नौर में पहली बार देखने को मिला है, जब नाले में पत्थरों का सैलाब आ गया. जिला में इन दिनों बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. सांगला के थेमगारंग में पत्थरों की बाढ़ के चलते किसी भी प्रकार के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, प्रशासन की ओर से पर्यटकों को सांगला के थेमगारंग की ओर जाने से सख्त मनाही की गई है, ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो. सांगला व थेमगारंग पंचायत ने भी ग्रामीणों को इस नाले के समीप जाने से मना किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details