राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए गुजरात से चलेगी विशेष ट्रेन, देखें क्या है प्लान
By PTI
Published : Dec 20, 2023, 6:57 AM IST
|Updated : Dec 20, 2023, 7:04 AM IST
अगले महीने राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होना है. जिसको लेकर रेलवे भी जगह जगह से विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. जिसमें अहमदाबाद से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना भी शामिल है. दरअसल उस दौरान फ्लाइट की टिकट काफी महंगी बिक रही हैं. अगले महीने होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए गुजरात से बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. भारी भीड़ को देखते हुए लोकल टूर ऑपरेटर जरूरत पड़ने पर विशेष चार्टर्ड उड़ानें चलाने के लिए भी तैयार हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन टूर ऑपरेटरों की तरह, वे भी जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं. राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होगा.