गुजरात : 6 सेकेंड में जमींदोज हुई पांच मंजिला इमारत - तौकाते चक्रवात
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत 6 सेकेंड में ढह गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय इमारत में कोई नहीं था. जानकारी के अनुसार तौकाते चक्रवात के कारण एक दिन पहले वहां के निवासियों को अलर्ट किया गया था.