छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत - सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. सड़क हादसा NH 130 पर हुआ, जहां कोपरा मोड़ पर तेज रफ्तार इको वैन पेड़ से टकरा गई. घटना के दौरान 11 लोग वैन में सवार थे. मृतकों में सभी महिलाएं हैं. महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. इस हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह गाड़ी में फंस गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.