केरल : प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में मछली विक्रेता की अहम पहल
केरल के कोल्लम जिले में एक मछली विक्रेता अब्दुल रहीम एक मिसाल पेश कर रहा है. रहीम ने केरल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में मछलियों को नारियल के पत्तों से बनी टोकरी में बेच रहा है. अच्छी बात है ये कि रहीम लोगों से टोकरी का अलग से पैसा नहीं लेता. रहीम कोल्लम जिले के पनमाना गांव का रहने वाला है. वह पनमाना के कूट्टीवट्टम स्टेशन के पास मछली बेचता है. मछलियों को बेचने के लिए रहीम प्रतिदिन 60 नारियल के पत्तों से टोकरी बनता है.