दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल : प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में मछली विक्रेता की अहम पहल

By

Published : Nov 23, 2019, 7:25 PM IST

केरल के कोल्लम जिले में एक मछली विक्रेता अब्दुल रहीम एक मिसाल पेश कर रहा है. रहीम ने केरल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में मछलियों को नारियल के पत्तों से बनी टोकरी में बेच रहा है. अच्छी बात है ये कि रहीम लोगों से टोकरी का अलग से पैसा नहीं लेता. रहीम कोल्लम जिले के पनमाना गांव का रहने वाला है. वह पनमाना के कूट्टीवट्टम स्टेशन के पास मछली बेचता है. मछलियों को बेचने के लिए रहीम प्रतिदिन 60 नारियल के पत्तों से टोकरी बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details