पहली बार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मिला फंड, जानिए क्या कहते हैं एनके सिंह - 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा कि 15वां वित्त आयोग पहला आयोग है जिसने स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और पंचायतों को 4.26 लाख करोड़ रुपये से अधिक की उच्चतम राशि सौंपी है. इसका एक बड़ा हिस्सा पानी, स्वच्छता और संक्रामक बीमारियों जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में इस्तेमाल किया जाएगा. यह पहली बार है जब किसी आयोग ने विशेष रूप से वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए धन सौंपा है.