वंदे भारत मिशन : बांग्लादेश से 169 यात्रियों को लेकर कोलकाता पहुंचा विमान - बांग्लादेश से 169 यात्रियों को लेकर
वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल में पहली बार सोमवार को बांग्लादेश से 169 भारतीय नागरिकों को लेकर आया विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ढाका से उड़ान भरने वाला विमान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पहुंचा. विमान के सभी यात्रियों की गहनता से जांच और स्क्रीनिंग की गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की जांच की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की. बाद में यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया.