साइकिलिंग- एक जुनून : पहला हैदराबादी पहुंचा अमेरिकी साइकिलिंग रेस में, देखें वीडियो...
इस हैदराबादी आईटी पेशेवर को साइकिल चलाने का शौक कुछ ऐसा चढ़ा की अब वह विश्व रिकार्ड बनाने के दहलीज पर आ गया है. दरअसल बचपन का यह अलहदा शौक था और जरुरी भी, जब वह हर दिन 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाते थे. अब बड़े होने साइकिलिंग एक जुनून में बदल गया है. हालांकि इस दौरान वह आईटी क्षेत्र में काम करते हुए भी अपने जुनून को जीवंत रखें. उन्होंने 40 किलोमीटर रेसिंग से अपनी यात्रा शुरू की थी और अब वह घंटों के भीतर हजारों किलोमीटर तय कर लेते हैं. जी हां, ऐसे प्रतिभा के धनी और अपनी जिजीविषा से हजारों मील का सफर तय करने वाले शशिकांत से मिलिए. अपने दोस्तों से मिले प्रोत्साहन, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण वह दुनिया के सबसे कठिन 5,000 किलोमीटर के साइकिल रेस अक्रॉस अमेरिका (RAAM) के लिए चुने गए हैं.