मथुरा में बना देश का पहला हाथी स्मारक केंद्र
उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश का पहला हाथी स्मारक केंद्र बनाया गया है. एसओएस संस्था के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर सेंटर का उद्घाटन किया. एलीफेंट केयर सेंटर में बीमार और बुजुर्ग हाथियों का इलाज किया जाता है. संरक्षण केंद्र पर आने के बाद हुई 5 हाथियों की मौत के बाद संस्था ने उनकी यादों को सहेजकर रखने के लिए यह स्मारक बनवाया है. एलीफेंट हॉस्पिटल सेंटर में पिछले 10 सालों में बीमार और बुजुर्ग हाथियों का इलाज कराया जा रहा था, जिनकी मौत हो गई. सीता, चंपा, लाखी, लूना और मोहन हाथी की याद में संस्था ने यहां उनके नाम से स्मारक बनवाए हैं. वाइल्ड लाइफ एस ओ एस सहायक संस्थापक सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि देश का पहला हार्थ मेमोरियल सेंटर का उद्घाटन किया गया. जो हाथी कमजोर या बीमार हो जाते हैं तो उन्हें अनाथ की तरह छोड़ दिया जाता है. इन हाथियों को रेस्क्यू कर इस सेंटर पर रखा जाता है और इलाज के साथ-साथ उनकी बेहतर देखभाल की जाती है. बीमार हाथियों की मौत हो गई, जिनकी याद में देश का पहला मेमोरियल सेंटर बनाया गया, जिसका आज उद्घाटन किया गया है.